मेरठ, सितम्बर 22 -- चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय, मेरठ के 37वें दीक्षांत समारोह में कुलाधिपति एवं प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने युवाओं से ड्रग्स को लेकर बेबाक बात की। उन्होंने कहा कि ना दारू पीनी है ना ड्रग्स लेनी है। भारत को ही नहीं, दुनिया को इससे बचाना है। अच्छा विचार करें और अच्छा सोचें। ड्रग्स से बचकर रहना है। कैंपस में कोई भी बाहर से चीज आए तो गेट से अंदर नहीं घुसनी चाहिए। हॉस्टल की चेकिंग करें। ड्रग्स खाओगे, दारू पियोगे तो नेतृत्व कौन करेगा। दीक्षांत समारोह में कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल ने कहा कि देश का भविष्य युवाओं के कंधों पर है लेकिन वे किधर जा रहे हैं। उन्होंने युवाओं से नशा छोड़ने की अपील की। कुलाधिपति ने कहा कि भारत अब अनुसरण करने वाला नहीं बल्कि नेतृत्व करने वाला देश बन रहा है। युवाओं को अपने ज्ञान को अपने तक सीमित ना र...