रायपुर, सितम्बर 6 -- छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के अलावा कई राज्यों के बड़े शहरों में नशे की पार्टियां ऑर्गनाइज होती थीं। ड्रग्स क्वीन नव्या मलिक और ईवेंट मैनेजर विधि अग्रवाल से रिमांड के दौरान पूछताछ में पुलिस को यह जानकारी मिली है। पुलिस द्वारा ड्रग्स तस्करी के हाई-प्रोफाइल केस में आरोपी नव्या मलिक और विधि अग्रवाल को आमने-सामने बैठाकर घंटों पूछताछ की गई। दोनों ने कबूल किया कि रायपुर के अलावा पुणे, मुंबई और गोवा में टेक्नो पार्टी और ड्रग्स पार्टी होती थी। पुलिस आरोपियों से पूछताछ के आधार पर ड्रग्स खरीदारों की लिस्ट बना रही है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, नव्या मलिक और विधि हर महीने मुंबई और गोवा का दौरा करती थीं, जहां संभ्रांत घरानों के युवक-युवतियां रातभर चलने वाली इन पार्टियों में शामिल होते थे। दोनों ने राजधानी रायपुर, नवा रायपुर, मंदिर...