पूर्णिया, जून 21 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने हाल के दिनों में हुई कई दर्दनाक घटनाओं के पीड़ित परिवारों से मुलाकात कर संवेदना व्यक्त की और सरकार पर बिहार में बढ़ते नशे के कारोबार को लेकर गंभीर सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा कि बिहार जैसे गरीब राज्य, जहाँ आज भी लाखों लोग रोज़गार के लिए पलायन करते हैं, वहाँ ड्रग्स और स्मैक का बढ़ता चलन बेहद खतरनाक है। इससे न केवल युवा पीढ़ी बर्बाद हो रही है बल्कि अपराध में भी वृद्धि हो रही है। उन्होंने सरकार से मांग की कि "जैसी मुस्तैदी से शराबबंदी लागू की गई थी, उसी सख्ती के साथ ड्रग्स पर भी रोक लगाई जाए। इस दौरान सांसद पप्पू यादव ने हरदा मेहता चौक स्थित पासवान टोला (वार्ड नं-09) के विकास पासवान के परिजनों से मुलाकात की, जिनकी बीते दिनों सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थ...