शिमला, जनवरी 30 -- हिमाचल प्रदेश की शिमला पुलिस ने ग्राहकों के घरों के पास तक बिना मिले ड्रग सप्लाई करने वाले एक ऑनलाइन ड्रग नेटवर्क का भंडाफोड़ किया है। यह ड्रग गिरोह दिल्ली समेत समूचे उत्तर भारत विशेष रूप से हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में सक्रिय था। इस ड्रग्स तस्कर गिरोह का खुलासा दिल्ली और कोलकाता में रहने वाले दो आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद हुआ। इस बारे में जानकारी देते हुए शिमला के पुलिस अधीक्षक (एसपी) संजीव कुमार गांधी ने बताया कि, यह गिरोह विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से 'ऑनलाइन बुकिंग' लेता था और बेहद आसानी से तस्करी को अंजाम देता था। उन्होंने कहा कि इसके लिए मासूम लोगों के खातों का दुरुपयोग किया जा रहा था और कूरियर के जरिए मादक पदार्थ की डिलीवरी की जा रही थी। गांधी ने बताया कि इस महीने की शुरुआत में कोलकाता से अं...