नई दिल्ली, मई 3 -- नई दिल्ली, प्र.सं.। ड्रग्स तस्करी रोकने के लिए नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने मानस पोर्टल लॉन्च किया। इस पर सूचना देने के लिए हेल्पलाइन नंबर 1933 जारी किया गया है। इस नंबर पर किसी भी समय नार्को अपराधियों के बारे में जानकारी दे सकते हैं। जानकारी देने वालों की पहचान गुप्त रखी जाएगी। इसके साथ ही नशीली दवाओं की लत से उबरने के लिए आवश्यक परामर्श और पुनर्वास सहायता दी जाएगी। इसके लिए हेल्पलाइन नंबर 14446 पर संपर्क कर सकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...