रामगढ़, जून 29 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि श्री कृष्ण विद्या मंदिर के प्रांगण में शनिवार को ड्रग्स, तंबाकू निषेध और उससे होने वाले नुकसान के बारे में बताया गया। मंच का संचालन उषा सिंह ने किया। इस विषय पर विद्यालय के विज्ञान विषय के शिक्षक अभिषेक वर्मा ने बहुत ही जानकारियां बच्चों के बीच साझा किया। ड्रग्स का सेवन युवा पीढ़ी के लिए श्राप बनता जा रहा है। ड्रग्स, तंबाकू और अन्य नशीली पदार्थ का सेवन करने के बचाव हेतु बहुत से उपाय बताए गए। कक्षा छठी से 12वीं के छात्र-छात्राओं ने चित्र प्रदर्शन के माध्यम से इस कार्यक्रम को सफल बनाया। साथ ही विभिन्न छात्र-छात्राओं ने इस ड्रग्स और तंबाकू सेवन से जुड़े भाषण प्रस्तुत किया। जिनमें कक्षा 12वीं की परी कुमारी, अमरजीत शाह, कक्षा सातवीं के अंश चौधरी, कक्षा नवमी के रुद्र प्रताप सिंह, कक्षा दसवीं की कृति साक्ष...