मोतिहारी, मार्च 9 -- आदापुर, एक संवाददाता।स्थानीय हरपुर पुलिस ने भारी मात्रा में गांजा की खेप के साथ एक अंतर्राष्ट्रीय गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया है।गिरफ्तार तस्कर चार पहिया वाहन से अतिप्रशोधित गांजा की खेप लेकर नोमेंसलैंड पार कर भारतीय क्षेत्र में पहुंचा।इसकी भनक लगते ही सक्रिय पुलिस ने एसपी स्वर्ण प्रभात के दिशा-निर्देश पर सैनिक रोड पर नाकेबंदी कर दी और सफेद रंग की कार को रोक सघन तलाशी ली गई। तलाशी के दरम्यान गाड़ी से पच्चीस किलो गांजा की खेप लाल रंग के पॉलिथिन में बंधे विभिन्न बंडलों में बरामद किया गया।बरामद गांजा की अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत करीब पच्चीस लाख रूपये आंका गया है। स्थानीय स्तर पर तस्कर इसे नेपाल के अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स कारोबारियों से लेकर भारतीय क्षेत्र में खपाने के लिए ले जा रहा था।इस आशय की पुष्टि करते हुए थ...