हरिद्वार, फरवरी 16 -- हरिद्वार के हयात होटल में दवाइयों के निर्माण में प्रयुक्त होने वाले सॉल्वेंट की गुणवत्ता जांच और मानकों के अनुरूप टेस्टिंग को लेकर एक विशेष सेमिनार आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में देश के प्रमुख सॉल्वेंट निर्माताओं-दीपक फर्टिलाइजर्स, अदानी और मनाली ग्रुप ने भाग लिया और दवा निर्माण में सॉल्वेंट की भूमिका पर विस्तृत जानकारी साझा की। ड्रग्स इंस्पेक्टर अनीता भारती ने दवा निर्माताओं को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि कच्चे माल और सॉल्वेंट की खरीद से पहले उनकी भौतिक जांच अनिवार्य रूप से कराई जाए। उन्होंने बताया कि दवाओं की गुणवत्ता में एपीआई, सॉल्वेंट और एक्सिपिएंट की उच्चतम गुणवत्ता आवश्यक है। सेमिनार में देश की नामी फार्मा कंपनियों, ड्रग्स कंट्रोल विभाग, हरिद्वार-रुड़की सहित विभिन्न राज्यों के दवा निर्माता और सॉल्वेंट विशे...