रांची, जून 9 -- रांची, संवाददाता। सिविल सर्जन कार्यालय सभागार में सोमवार को नशे के खिलाफ चार दिन का विशेष प्रशिक्षण शुरू हुआ। इसमें जिले के सभी प्रखंडों से मेडिकल ऑफिसर और स्वास्थ्य कर्मियों ने हिस्सा लिया। प्रशिक्षण का उद्देश्य लोगों को नशे के दुष्प्रभावों के बारे में बताना और उन्हें इससे बचने के उपाय सिखाना है। जिला कार्यक्रम प्रबंधक प्रवीण सिंह और जिला समन्वयक सुशांत कुमार ने बताया कि ड्रग्स, शराब और तंबाकू जैसे नशीले पदार्थ हमारे शरीर और दिमाग पर बुरा असर डालते हैं। प्रवीण सिंह ने कहा कि नशा करने से शरीर में कई गंभीर बीमारियां हो सकती हैं, जैसे- दिल का दौरा, लीवर खराब होना, फेफड़े का कैंसर आदि। साथ ही इससे पारिवारिक जीवन भी बिगड़ सकता है। सुशांत कुमार ने कहा कि युवा वर्ग तेजी से नशे की चपेट में आ रहे हैं। उन्होंने माता-पिता से अपील की...