आरा, जून 17 -- आरा। शहर के महावीर टोला में स्थित भोजपुर केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के कार्यालय में मंगलवार को एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष उग्र मोहन सिंह उर्फ ददन सिंह के आकस्मिक निधन पर शोक सभा का आयोजन किया गया। अध्यक्षता एसोसिएशन के अध्यक्ष सतेंद्र कुमार सिंह ने की। शोक सभा में दो मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा को शांति के लिए प्रार्थना की गई। मौके पर वक्ताओं ने कहा कि ददन सिंह हंसमुख व कुशल विचार के व्यक्ति थे। उनके निधन से एसोसिएशन में उनकी कमी हमेशा खलेगी, जिसकी भरपाई नहीं की जा सकती है। शोक सभा में अरविंद कुमार, पंकज सिंह, रामेश्वर नाथ पाठक, जयप्रकाश केशरी, अरविंद पाण्डेय, मंटू दूबे सहित अन्य केमिस्ट उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...