गुमला, मार्च 1 -- गुमला। गुमला जिला केमिस्ट्स एंड ड्रगिस्ट्स एसोसिएशन ने शुक्रवार को नशीले पदार्थों की रोकथाम के लिए विशेष अभियान चलाया। सभी मेडिकल संचालकों से नशे के अवैध कारोबार की सूचना देने और बिना डॉक्टर की सलाह के किसी भी बच्चे को दवा न देने का संकल्प लिया गया। साथ ही सभी मेडिकल दुकानों में सीसीटीवी लगाने का निर्णय लिया गया। बैठक में संघ के अध्यक्ष विनोद कुमार, महासचिव संजय कुमार, कोषाध्यक्ष नितेश कुमार, उपाध्यक्ष आशुतोष कुमार सहित अन्य पदाधिकारी और सदस्य उपस्थित रहे। अभियान का उद्देश्य नशे की लत पर नियंत्रण और जिम्मेदार दवा वितरण सुनिश्चित करना है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...