देवघर, जनवरी 1 -- देवघर, प्रतिनिधि नववर्ष को लेकर सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से यातायात थाना पुलिस द्वारा नगर थाना क्षेत्र में विशेष ड्रंक एंड ड्राइव अभियान चलाया गया। विभागीय निर्देश के आलोक में यह अभियान 30 दिसंबर, 31 दिसंबर 2025 और 1 जनवरी 2026 को लगातार तीन दिनों तक चलाया गया। इस दौरान शराब पीकर वाहन चलाने वाले कुल 14 चालकों को पुलिस ने पकड़ने में सफलता हासिल की। यातायात थाना पुलिस ने अभियान के दौरान विभिन्न प्रमुख चौक-चौराहों और भीड़भाड़ वाले इलाकों में चेकिंग प्वाइंट बनाकर वाहनों की जांच की। संदेह होने पर वाहन चालकों को रोका गया और पहले उनका स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया। इसके बाद ब्रेथ एनालाइजर मशीन से जांच कर शराब सेवन की पुष्टि की गई। जांच में शराब पीने की पुष्टि होने के बाद संबंधित वाहन चालकों को हिरासत में लेकर नियमा...