पाकुड़, सितम्बर 15 -- पाकुड़। उपायुक्त ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से नियमित टीकाकरण को लेकर जिले के सभी स्वास्थ्य सहिया, सहिया साथी, बीटीटी एवं एसटीटी के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक में उपायुक्त मनीष कुमार ने नियमित टीकाकरण को शत प्रतिशत उपलब्धि के लिए ड्यू लिस्ट को 10 दिनों के अंदर सर्वे करते हुए अपडेट करने का निर्देश सहिया, सेविका एवं एएनएम को दिया गया। साथ ही उपायुक्त ने ड्यू लिस्ट की नियमित मॉनिटरिंग सुनिश्चित करने को लेकर सिविल सर्जन सहित अन्य पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...