हाथरस, जुलाई 17 -- हाथरस। डिप्टी सीएमओ/जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. एमआई आलम द्वारा बुधवार को कई स्थानों पर नियमित टीकाकरण सत्र का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने बच्चों को लगाए जा रहे टीकाकरण के बारे में जानकारी ली और एएनएम, आशा और आंगनबाड़ी को निर्देश दिए। शहर के इगलास अड्डा स्थित नगला कुवर्जी स्थित प्राथमिक विद्यालय में आयोजित वीएचएसएनडी सत्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान एचवी सुनीता शर्मा, आंगनबाड़ी प्रेमलता एवं सोमवती आशा सत्र स्थल पर उपस्थित मिली। एचवी सुनीता शर्मा द्वारा विटामिन संपूरण कार्यक्रम के अन्तर्गत 9 माह से 5 वर्ष तक 124 बच्चों की ड्यू लिस्ट के सापेक्ष मात्र 15 बच्चों को विटामिन ए की खुराक दी गई थी। इस पर जिला प्रतिरक्षण अधिकारी द्वारा आंगनबाड़ी एवं आशा को निर्देश दिए कि क्षेत्र में ड्यूलिस्ट के सापेक्ष ...