हाथरस, जुलाई 18 -- -डिप्टी सीएमओ/डीआईओ डॉ. एमआई आलम ने गुरुवार को महौं सीएचसी पर ली एएनएम की बैठक हाथरस। डिप्टी सीएमओ/जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. एमआई अलाम द्वारा गुरुवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महौं पर नियमित टीकाकरण कार्यक्रम की सप्ताहिक समीक्षा बैठक की। साथ ही डीआईओ द्वारा कोल्ड चैन का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान वैक्सीन स्टॉक का सत्यापन किया। डीआईओ डॉ. एमआई आलम बैठक में एएनएम की उपकेन्द् रवार समीक्षा करते हुए पिछले माह यूविन पोर्टल पर लक्ष्य के सापेक्ष टीकाकृत लाभार्थियों की प्रविष्टयों की समीक्षा की। कम कवरेज वाली एएनएम को जिला प्रतिरक्षण अधिकारी द्वारा प्रति सत्र टीकों को बढ़ाने हेतु ड्यूलिस्ट के अनुसार शतप्रतिशत टीका लगाने हेतु निर्देश दिया। सत्र दिवस से एक दिन पूर्व आशाओं के माध्यम से लाभार्थियों को बुलावा पर्ची एवं...