जामताड़ा, मई 26 -- ड्यूबॉल बंगाल एसोसिएशन ने आयोजित किया राज्य रेफरी क्लिनिक मिहिजाम, प्रतिनिधि । ड्यूबॉल बंगाल एसोसिएशन ने 22 मई से 24 मई तक अचरा गर्ल्स हाई स्कूल रूपनारायणपुर में पश्चिम बंगाल राज्य रेफरी क्लिनिक का सफल आयोजन किया। इस दो दिवसीय कार्यक्रम में पश्चिम बंगाल के सभी जिलों से लगभग 25 से 30 रेफरी ने भाग लिया। जिनमें लड़के और लड़कियां दोनों शामिल थे। इस क्लिनिक का मुख्य उद्देश्य राज्य में कुशल रेफरी और अधिकारियों को बढ़ावा देना था। प्रतिभागियों को खेल के नियमों, रेफरी के तौर-तरीकों और मैच के दौरान अधिकारियों के कार्यों का गहन प्रशिक्षण दिया गया। क्लिनिक में सैद्धांतिक सत्रों के साथ-साथ व्यावहारिक अभ्यास भी शामिल थे ।जिससे प्रतिभागियों को वास्तविक मैच स्थितियों का अनुभव प्राप्त हुआ। कार्यक्रम में ड्यूबॉल बंगाल एसोसिएशन के कई गणमान...