महाराजगंज, जुलाई 13 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। सोहगीबरवा सेंक्चुरी के पकड़ी रेंज स्थित महलगंज बीट से रविवार सुबह ड्यूटी से लौट रहे एक वनकर्मी को किसी वाहन ने रौंद दिया। इस हादसे में वन कर्मी की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान गोरखपुर के खोराबार थाना क्षेत्र के रायगंज बाजार निवासी 50 वर्षीय रामहित यादव के रूप में हुई है। वह वन विभाग में न्यूनतम वेतन कर्मी के रूप में पकड़ी रेंज की महलगंज बीट में तैनात थे। वन विभाग के न्यूनतम वेतन कर्मी रामहित यादव जंगल में गश्त पर गए थे। ड्यूटी पूरी करने के बाद वह रविवार को साइकिल से घर लौट रहे थे कि महराजगंज-फरेंदा एनएच 730 पर पिपरा रसूलपुर गांव के पास सुबह करीब आठ बजे अज्ञात वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि रामहित की मौके पर ही मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने हादसे की सूचना तुर...