लखनऊ, नवम्बर 14 -- लखनऊ। पीजीआई कोतवाली क्षेत्र के एकता नगर, कल्ली पश्चिम में बुधवार शाम युवक पर कार सवार दबंगों ने हमला कर दिया। उसके सिर पर वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। गिरने के बाद युवक को लात-घूंसों से भी पीटा गया। बेहोश होने पर हमलावर फरार हो गए। पीड़ित सुजीत सिंह निवासी पदमिन खेड़ा ने बताया कि वह शाम 5 बजे ऑफिस से घर लौट रहा था। जैसे ही वह रेडिएंट पब्लिक स्कूल मोड़ के पास पहुंचा, तभी वाहन से आए पुष्पेंद्र सिंह और उसके साथ आए अज्ञात लोगों ने उसे रोक लिया। हमले में सुजीत का सिर फट गया और हाथ की घड़ी भी टूट गई। होश आने पर उसने इलाज कराया और पीजीआई कोतवाली में नामजद तहरीर दी। पीड़ित का कहना है कि पुष्पेंद्र सिंह पर कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...