मुरादाबाद, नवम्बर 25 -- कुन्दरकी के एसडीओ आफिस में कार्यरत बाइक सवार बाबू को तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्राली ने टक्कर मार दी , जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल को उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कुन्दरकी एसडीओ कार्यालय में बाबू प्रशांत रोज की तरह ड्यूटी खत्म कर मोटरसाइकिल से अपने घर बिलारी जा रहे थे, जैसे ही वह कुन्दरकी पेट्रोल पंप के पास पहुंचे, तभी सामने से आ रही तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि प्रभात कुमार बाइक से उछलकर सड़क पर जा गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना पर मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई, हादसे के चलते मार्ग पर जाम लग गया। उधर, घटना के तुरंत बाद ट्रैक्टर-ट्रॉली का चालक भागने की कोशिश में वाहन लेकर भागा, लेकिन पीछा करने पर वह ट्रैक्टर-ट्रॉल...