मेरठ, नवम्बर 6 -- मवाना रोड स्थित सैनी पेपर मिल के पास कुछ युवकों ने ड्यूटी से घर लौट रहे कर्मचारी पर हमला कर दिया। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर दी बहचौला गांव निवासी प्रदीप चौहान पुत्र जगदीश चौहान सैनी पेपर मिल में फोरमैन के पद पर कार्यरत है। मंगलवार रात 10 बजे प्रदीप चौहान ड्यूटी से घर लौट रहा था। इस दौरान पेपर मिल के पास नकाबपोश युवकों ने प्रदीप पर डंडे व बेसबॉल से हमला कर मारपीट की। इस दौरान आरोपी प्रदीप को धमकी दी। साथ ही साढ़े तीन हजार की नगदी भी छीनकर ले गए। पीड़ित ने डायल 112 पर सूचना दी। पीड़ित प्रदीप का कहना है कि हमला करने वाला इंचौली निवासी युवक पेपर मिल में कर्मचारी रह चुका है। उसने रंजिशन अपने साथियों से मारपीट करवाई। वहीं पुलिस घटना की तहरीर लेने के बाद इंचौली निवासी युवक को थाने पर बुलाकर पूछताछ करने का प्रयास कर रही है।

हिंदी हि...