गंगापार, दिसम्बर 3 -- करछना क्षेत्र में देर रात घर लौट रहे कृषि विभाग के कर्मचारी से तीन बाइक सवार बदमाशों द्वारा लूट की वारदात को अंजाम दिया गया। पीड़ित द्वारा पुलिस को कई बार शिकायत देने के बावजूद थानों के चक्कर काटने पड़े, जिससे स्थानीय लोगों में नाराजगी है। रामगढ़ निवासी अभय राज सरोज, जो नैनी क्षेत्र के कृषि विभाग में कार्यरत हैं, 27 नवंबर की रात लगभग डेढ़ बजे ड्यूटी से लौटते समय लूट का शिकार हो गए। बेंदौं गांव के आगे हर्रई चौराहे से पहले तीन बाइक सवार युवकों ने ओवरटेक कर उन्हें रोक लिया। अभय के अनुसार, एक युवक ने तमंचा दिखाकर 1150 रुपये और मोबाइल छीन लिया और तीनों फरार हो गए। पीड़ित ने 112 नंबर पर सूचना दी, लेकिन अगले दिन शिकायत दर्ज कराने पहुंचने पर करछना और औद्योगिक थाने के बीच उन्हें दौड़ाया जाता रहा। अंततः उन्होंने ऑनलाइन शिकायत द...