भागलपुर, जुलाई 16 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। सदर अस्पताल में डीआरपी के तहत तीन माह के लिए तैनात किए गये पीजी सर्जरी के डॉक्टर पहले तो ड्यूटी से गायब रहे। अब जब इनके वेतन पर रोक लगा दिया गया तो ये न केवल बहाने बना रहे हैं, बल्कि सदर अस्पताल के अधिकारियों पर आरोप लगाने लगे हैं। सर्जरी के ये पीजी डॉक्टर में से एक महिला पीजी ने तो एक अधिकारी पर ही दुर्व्यवहार का आरोप लगा दिया है। इसको लेकर सिविल सर्जन से और मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य ने सख्त रुख अपना लिया है। डीआरपी (डिस्ट्रिक रेजीडेंसी प्रोग्राम) के तहत तीन माह के लिए मायागंज अस्पताल के सर्जरी विभाग में पीजी कर रहे पांच डॉक्टरों की ड्यूटी सदर अस्पताल में बीते 10 जून 2025 को लगाई गई थी। ये पीजी करने वाले हरेक छात्र के लिए एनएमसी ने अनिवार्य किया हुआ है। जानकारी के मुताबिक, इन पीजी डॉक्टरों ने...