बिहारशरीफ, अगस्त 9 -- ड्यूटी से फरार रहने वाली महिला चिकित्सक हुईं बर्खास्त शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। राज्य स्वास्थ्य समिति ने शेखपुरा सदर अस्पताल में तैनात महिला चिकित्सक डा शिवा कुमारी को बर्खास्त कर दिया है। सीएस डा संजय कुमार ने बताया कि पांच साल पहले महिला चिकित्सक की तैनाती शेखपुरा सदर अस्पताल में हुई थी। योगदान देने के बाद आज तक कभी भी ड्यूटी करने चिकित्सक शेखपुरा नहीं आई। कई दफा नोटिस भी भेजा गया। परंतु, कभी भी नोटिस का जवाब नहीं दिया गया। आखिरकार सरकार ने महिला डाक्टर को नौकरी से बर्खास्त कर दिया है। इससे पहले भी दो डाक्टरों की बर्खास्तगी हो चुकी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...