वाराणसी, जनवरी 31 -- वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। वाराणसी-माधोसिंह-प्रयागराज रेल खंड के निगतपुर स्टेशन पर शुक्रवार दोपहर लगातार 16 घंटे की ड्यूटी से थके लोको पायलट ने कुम्भ स्पेशल ट्रेन खड़ी कर दी। मौके पर कछवां (मिर्जापुर) पुलिस पहुंची और रेलवे से समन्वय बनाकर दूसरे लोको पायलट बुलाया। इसके बाद ट्रेन रवाना हो सकी। इस दौरान लगभग दो घंटे तक तीर्थयात्रियों को इंतजार करना पड़ा। रामबाग (प्रयागराज) स्टेशन से शुक्रवार को तीर्थयात्रियों से भरी कुम्भ स्पेशल ट्रेन लेकर लोको पायलट नत्थूलाल रवाना हुए। दोपहर 1:15 बजे ट्रेन निगतपुर स्टेशन पहुंची। स्टेशन मास्टर को मेमो देकर लोको पायलट ने ट्रेन आगे ले जाने से इनकार कर दिया। एसएम ने इसकी जानकारी रेलवे कंट्रोल रूम को दी। बकौल नत्थूलाल उनकी ड्यूटी लगातार 16 घंटे से ज्यादा हो गई थी। इससे वह थक गए थे। जिससे ट्...