हापुड़, अगस्त 17 -- पिलखुवा। कोतवाली क्षेत्र के गांव अहमदपुर नया गांव में ड्यूटी से लौट रहे युवक पर कुछ दबंगों ने जानलेवा हमला कर दिया। जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। पीड़ित का आरोप है कि दबंगों ने पांच हजार रुपये की नगदी भी लूट ली। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस को दी तहरीर में पीड़ित हुसनपाल उर्फ सोनू ने बताया कि गुरुवार की रात को वह अपनी ड्यूटी करके घर लौट रहा था। तभी गांव की सड़क पर सत्यम आईटीआई के पास पहुंचा तो पहले से घात लगाए बैठे प्रदीप उर्फ लाला, पोपिन्दर, रोहित, दुष्यन्त, नकुल, नवीन और लोकेश ने उसे रोक लिया। इसके बाद गाली गलौच शुरू की। जिसका पीड़ित ने विरोध किया। इस दौरान सभी ने लाठी डंडों और चाकू से हमला कर दिया। पीड़ित का कहना है कि प्रदीप के पास तमंचा था। उसने सिर पर तमंचे की बट से हमला किया था। जि...