बागपत, अप्रैल 14 -- बागपत। डोला-सराय संपर्क मार्ग पर नील गाय से बचने के चक्कर में कार सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई। हादसे में कार सवार बीएसएफ जवान की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं उसके दोस्त घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। जवान की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुराहाल है। सैडभर गांव का रहने वाला 31 वर्षीय कुलदीप पुत्र बीरसेन बीएसएफ का जवान था। उसकी तैनाती अमृतसर में थी। शनिवार को वह अवकाश लेकर घर लौट रहा था। जवान के दो दोस्त सिंघावली अहीर निवासी रिंकू और खिंदौड़ा निवासी कुलदीप कार से उसे सोनीपत से लेकर आ रहे थे। डोला-सराय संपर्क मार्ग पर कार के सामने अचानक नील गाय आ गई। कार चला रहे युवक ने नील गाय से बचने का प्रयास किया तो कार का पिछला हिस्सा पेड़ से टकरा गया। जिससे कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे में बीए...