मैनपुरी, फरवरी 16 -- थाना क्षेत्र के ग्राम नगला सावज में ड्यूटी से छुट्टी पर घर लौटे सिपाही की मौत हो गई। सिपाही लंबे समय से कैंसर से बीमारी पीड़ित था। घटना की जानकारी पाकर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लिया और उसे पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के हवाले कर दिया। औंछा थाना क्षेत्र के ग्राम नगला सावज निवासी 45 वर्षीय निहाल सिंह पुत्र दुर्गा प्रसाद हाथरस में सिपाही के पद पर तैनात था। पिछले दिनों वह छुट्टी पर घर आया था। शनिवार को अचानक उसकी तबीयत खराब हो गई। परिवार के लोग उसे अस्पताल ले आए। जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। सिपाही की मौत की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने परिजनों से घटना की जानकारी ली और शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। रविवार को दोपहर बाद शव का पोस्टमार्टम कराया गया और शव परिजनों के हवाले कर दिया गया।...