छपरा, नवम्बर 16 -- एसपी ने अगले आदेश तक रोक लगाने का दिया निर्देश छपरा, हमारे संवाददाता। विधानसभा चुनावों की प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद विभिन्न मतदान केन्द्रों और मतगणना स्थल पर तैनात सुरक्षा बलों की नियमित उपस्थिति की जांच के दौरान एक गंभीर मामला सामने आया है। दिवा पदाधिकारी, पुलिस केन्द्र सारण द्वारा भेजी गई रिपोर्ट में यह तथ्य उजागर हुआ कि कुल 29 महिला प्रशिक्षु सिपाही अपनी ड्यूटी से बिना किसी पूर्व सूचना या अवकाश आवेदन के अनुपस्थित पाई गईं। इस घटना को विभाग ने कर्तव्यहीनता, आदेश उल्लंघन और घोर लापरवाही के मामलों को गंभीरता से लिया है। यह जानकारी सीनियर एसपी डॉ कुमार आशीष ने दी। उन्होंने बताया कि इन सभी सिपाहियों का वेतन अगले आदेश तक बंद कर दिया गया हैl उन्होंने बताया कि रिपोर्ट के अनुसार, 15 नवम्बर की सुबह की गई उपस्थिति जांच में 10 ...