मोतिहारी, नवम्बर 13 -- अरेराज, निसं। विधानसभा चुनाव के अवसर पर अपने कर्तव्य स्थल पर बिना किसी उपयुक्त कारण के अनुपस्थित पाए गये 17 मतदान कर्मियों पर कार्रवाई हुई है। निर्वाची पदाधिकारी गोविंदगंज अरुण कुमार ने बिना किसी कारण के अनुपस्थित 17 मतदान कर्मियों विरुद्ध लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की सुसंगत धाराओं के अंतर्गत स्थानीय थाना में प्राथमिक दर्ज करने के लिए सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी अरेराज आदित्य नारायण दीक्षित को निर्देश दिया है। अनुपस्थित जिन चुनावकर्मियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करा उसकी प्रति निर्वाची पदाधिकारी को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है उनमें शिक्षक रंजु कुमारी, नंदलाल प्रसाद, नित्यम कुमार चौधरी, निरंजन कुमार निराला, प्रियंका कुमारी, शर्मिला कुमारी, वंदना कुमारी ,उमेश कुमार, मोहम्मद सलाउद्दी...