मैनपुरी, नवम्बर 27 -- जिले के विभिन्न अस्पतालों में तैनात और बिना अनुमति 2 साल से गायब रहने वाले 4 चिकित्सकों को डिप्टी सीएम ने बर्खास्त कर दिया है। उनके गायब रहने और इन पर कार्रवाई करने की रिपोर्ट सीएमओ मैनपुरी की ओर से पहले भेजी गई थी। इन डॉक्टरों को विभाग की ओर से नोटिस जारी कराए गए। लेकिन फिर भी यह तैनाती स्थल पर नहीं पहुंचे और न इन्होंने विभाग को कोई जवाब दिया तो इन्हें सेवा से बर्खास्त कर दिया गया। गुरुवार की देर रात डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लेखराजपुर मैनपुरी, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भोगांव, मैनपुरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सुल्तानपुर सांडा, मैनपुरी, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, करहल, मैनपुरी पर तैनात 4 चिकित्सकों को बर्खास्त करने की कार्रवाई की। कार्रवाई करते हुए डिप्टी सीएम ने कहा कि उन्होंने उक्त चिक...