कुशीनगर, जनवरी 14 -- -रात्रि कालीन ड्यूटी की जांच में गैर हाजिर मिले दो पुलिसकर्मी, एसओ से ड्यूटी को लेकर उलझे दरोगा पर भी हुई कार्रवाई -बरवापट्टी थाने के एसओ से ड्यूटी को लेकर उलझ गया था दरोगा पडरौना, निज संवाददाता। रामकोला थाने से रात्रि गश्त की रवानगी कराकर दो सिपाही ड्यूटी से गायब हो गए थे। रात्रिकालीन ड्यूटी की जांच में इसकी पोल खुल गयी। ड्यूटी से गायब होने पर थानेदार के पूछने पर उपनिरीक्षक उलझ गया था। इन दोनों मामले में एसपी ने दरोगा समेत तीन पुलिस कर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया है। एडिशन एसपी को विभागीय जांच का जिम्मा सौंपा है। रामकोला थाने के रगड़गंज चौराहे पर रात्रि गश्त करने के लिए थाने से रवानगी करा कर निकले दो सिपाही उपनिरीक्षक को मौके पर छोड़ गायब हो गए थे। इसकी जानकारी एसपी को हुई तो उन्होंने वीडियो कॉलिंग के माध्यम से मौके ...