लखनऊ, मई 12 -- शहर की सफाई को लेकर नगर आयुक्त गौरव कुमार ने कड़ा रुख अपनाया है। सेनेटरी एंड फूड इंस्पेक्टर और सुपरवाइज़र की ड्यूटी की लाइव मानिटरिंग में आठ सफाई इंस्पेक्टर व 73 सुपरवाइजर गायब मिले हैं। नगर आयुक्त गौरव कुमार ने इन सभी को नोटिस जारी करने का आदेश दिया है। आगे से लापरवाही मिलने पर इनके खिलाफ और कठोर कार्यवाही की जाएगी। नगर आयुक्त ने लाइव मानिटरिंग के लिए एक खास सिस्टम बनाया है। जिसमें महीने के अलग-अलग दिनों में अपर नगर आयुक्तों को रोस्टर के हिसाब से मॉनिटरिंग की जिम्मेदारी दी गई है। इसकी शुरुआत 7 मई से की गयी। इसमें एक कंट्रोल रूम स्थापित करके वीडियो कॉल, जूम ऐप के ज़रिए मॉनिटरिंग की जा रही है। अपर नगर आयुक्त ऑनलाइन मीटिंग कर हर ज़ोन के ज़िम्मेदारों से सीधे रिपोर्ट लेते हैं। बीते दिनों की रिपोर्ट आयी तो पता चला कि विभिन्न जोन...