छपरा, नवम्बर 24 -- सोनपुर मेला क्षेत्र में बनाए गए अस्थायी थाने तथा चेकिंग पॉइंट पर ड्यूटी से सात पुलिस पदाधिकारी और जवान गायब मिले सीनियर एसपी की इस कार्रवाई के बाद से पुलिस पदाधिकारी और जवानों में हडकंप मचा छपरा, हमारे संवाददाता। सोनपुर मेला क्षेत्र में बनाए गए अस्थायी थाने व चेकिंग पॉइंट पर ड्यूटी से सात पुलिस पदाधिकारी व जवान गायब मिले। उन पर कार्रवाई करते हुए अगले आदेश तक वेतन निकासी पर रोक लगा दी गई है। मालूम हो कि सोनपुर मेले के दौरान सुरक्षा व्यवस्था की हकीकत जानने के लिए सीनियर एसपी डॉ कुमार आशीष ने बिना पूर्व सूचना के औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि कई पुलिसकर्मी अपनी निर्धारित ड्यूटी पर मौजूद नहीं थे। जांच में स्पष्ट हुआ कि सात पुलिस पदाधिकारी व सिपाही बिना किसी सूचना के ड्यूटी से अनुपस्थित थे। सुरक्षा व्यवस्था...