धनबाद, जुलाई 15 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता सदर अस्पताल के प्रसूति विभाग में ड्यूटी में लापरवाही बरतने के आरोप में स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ अपूर्वा दत्ता से सिविल सर्जन डॉ आलोक विश्वकर्मा ने स्पष्टीकरण मांगा है। डॉ दत्ता रविवार को ड्यूटी के समय अस्पताल से गायब थे। सिविल सर्जन के स्तर से जारी स्पष्टीकरण में कहा गया है कि रविवार की सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक डॉ दत्ता की ड्यूटी एलआर इमरजेंसी सेवा में थी। वे दो घंटे की देरी से 10 बजे अस्पताल पहुंचे और केवल आधे घंटे में मरीज को देखकर चले गए। इस दौरान एक मरीज को रेफर भी कर दिया। उनके जाने के बाद इलाज के लिए आए मरीजों ने अस्पताल में डॉक्टर के नहीं रहने पर हंगामा किया। सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ संजीव कुमार प्रसाद ने डॉ दत्ता से संपर्क करने की कोशिश की। उनसे संपर्क नहीं हुआ। व्हाट्सएप...