भागलपुर, मई 25 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। होमगार्ड की बहाली के लिए मारवाड़ी कॉलेज मैदान में चल रही प्रक्रिया की निगरानी के लिए तैनात तीन अधिकारी अनुपस्थित पाए गए। इन तीनों का डीएम ने एक दिन वेतन रोक दिया है। साथ ही 24 घंटे के अंदर स्पष्टीकरण का जवाब भी देने को कहा गया है। गोराडीह के प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी दिनेश कुमार दास, जगदीशपुर के प्रखंड श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी मनोरंजन कुमार और रंगरा चौक के प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी पवन कुमार भास्कर को शोकॉज किया गया है। इन तीनों अधिकारियों को अपर समाहर्ता (आपदा प्रबंधन) ने 23 मई को निरीक्षण के क्रम में कर्तव्य स्थल से अनुपस्थित पाया था। जबकि इन तीनों को सुबह 4 बजे ही कर्त्तव्य स्थल पर उपस्थित रह कर दिए गए दायित्वों का निर्वहन करना था। डीएम ने कहा कि इससे प्रतीत होता है कि आपके द्वारा कार्यों के...