जहानाबाद, सितम्बर 9 -- अरवल, निज संवाददाता। सदर अस्पताल में चिकित्सक लगातार अनुपस्थित पाऐ जा रहे हैं। इसकी सूचना सदर अस्पताल उपाधीक्षक के द्वारा लिखित रूप से प्रतिदिन सिविल सर्जन एवं जिला पदाधिकारी को दी जा रही है। सदर अस्पताल उपाधीक्षक के दिए गए रिपोर्ट के आधार पर सिविल सर्जन डॉ राय कमलेश्वर नाथ सहाय द्वारा अनुपस्थित सभी चिकित्सको का वेतन बंद किया गया है एवं वेतन कटौती करते हुए वेतन का भुगतान करने का निर्देश दिया गया है। सिविल सर्जन डॉक्टर राय कमलेश्वर नाथ सहाय ने बताया कि सदर अस्पताल में आधा दर्जन से अधिक ऐसे चिकित्सक है जो बिना सूचना के लगातार अनुपस्थित पाए जा रहे हैं। वैसे सभी चिकित्सक का वेतन बंद किया गया है एवं उन पर विभागीय कार्रवाई हेतु स्वास्थ्य विभाग बिहार पटना को लिखा गया है। सिविल सर्जन ने बताया कि अनुपस्थित रहने वाले सभी चिकि...