महाराजगंज, फरवरी 10 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम।सोनौली का व्यापारिक प्रतिनिधि मण्डल ने नेपाल के बेलेहिया कस्टम चीफ नारद गौतम से मुलाकात कर 100 रुपये नेपाली के सामानों पर कस्टम ड्यूटी हटाने की मांग की। इस दौरान प्रतिनिधि मण्डल में शामिल पदाधिकारियों का कहना रहा कि गरीब जनता को ध्यान मे रख कर कस्टम ड्यूटी को 3000 से 5000 तक किया जाए। व्यापार मंडल अध्यक्ष सुबाष जायसवाल और सुबाष जायसवाल ने कहा कि कस्टम चीफ द्वारा महंगाई को हवाला दिया जा रहा है। यह ठीक नहीं है। सोनू साहू ने कहा जहां इस नियम से सीमावर्ती बाजारों का व्यापार मंदा हो रहा है। वहीं भौराहवा बेलेहिया के बस,रिक्शा, आटो वाले गरीब जनता पर भी इसका बहुत बुरा असर पड़ रहा है। इस अवसर पर आनंद जायसवाल, नीरज जायसवाल, कमल गुप्ता, सागर,रवि मद्देशिया, संजय कुमार, दुर्गा साहू आदि मौजूद रहे।

हिंदी ...