गुड़गांव, जनवरी 14 -- गुरुग्राम, प्रमुख संवाददाता। हरियाणा राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने भ्रष्टाचार के खिलाफ अभियान चलाते हुए बुधवार को दो होमगार्डों (गृह रक्षी) को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान होमगार्ड सतीश और होमगार्ड राकेश के रूप में हुई है। एसीबी ने इनके खिलाफ धारा सात पीसी एक्ट के तहत बुधवार को मामला दर्ज किया। खुद के ही साथी से मांग रहे थे रिश्वत हैरानी की बात यह है कि इस मामले में शिकायतकर्ता भी एक होमगार्ड है, जो थाना सदर महेंद्रगढ़ में तैनात है। नियमों के अनुसार होमगार्डों की ड्यूटी हर तीन महीने बाद दोबारा लगाई जाती है। आरोप है कि इसी ड्यूटी बहाली की प्रक्रिया को आगे बढ़ाने के बदले में आरोपी सतीश और राकेश ने शिकायतकर्ता होमगार्ड से छह हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी। ...