गढ़वा, सितम्बर 25 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। सदर अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार के नियमित साप्ताहिक संवाद कार्यक्रम कॉफ़ी विद एसडीएम में बुधवार को इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के सदस्य चिकित्सकों ने भाग लिया। कार्यक्रम में चिकित्सकों ने न केवल अपनी समस्याएं रखीं, बल्कि स्वास्थ्य व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए कई सार्थक सुझाव भी दिए। संवाद के दौरान चिकित्सकों ने विधि-व्यवस्था से जुड़ी समस्याओं का उल्लेख करते हुए कहा कि हाल के समय में कई अराजक तत्व यूट्यूबर और सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म का दुरुपयोग कर चिकित्सकों व अस्पतालों को अनावश्यक रूप से परेशान कर रहे हैं। उस पर अनुमंडल पदाधिकारी ने आश्वस्त किया कि ऐसी गतिविधियों पर विधिसम्मत प्रतिबंध लगाने के लिए उचित कार्रवाई की जाएगी। वहीं एसडीएम ने सरकारी चिकित्सकों से अनुरोध किया कि वह अपनी ड्यूटी रोस्टर के दौरान ...