बस्ती, नवम्बर 18 -- बस्ती, निज संवाददाता। बिना किसी सूचना के ड्यूटी से नदारद रहना चिकित्सकों को भारी पड़ सकता है। अपर मुख्य सचिव चिकित्सा व परिवार कल्याण की ओर से इस संबंध में कड़ा निर्देश जारी किया गया है। एसीएस की चेतावनी के बाद सीएमओ व सीएमएस की ओर से चिकित्सकों व अन्य स्टॉफ के लिए चेतावनी जारी की गई है। सीएमओ डॉ. राजीव निगम का कहना है कि सभी चिकित्सकों को निर्देशित किया गया है कि वह समय से ड्यूटी पर मौजूद रहें। इमरजेंसी ड्यूटी के प्रति लापरवाही न बरतें। सरकारी अस्पतालों में समय से ड्यूटी पर न पहुंचना व बिना अवकाश के ही ड्यूटी से नदारद रहने की शिकायत शासन स्तर पर पहुंच रही है। यह भी शिकायत मिल रही है कि चिकित्सक इमरजेंसी ड्यूटी में भी लापरवाही करते हैं। रात के समय सीएचसी फार्मासिस्ट के हवाले रहती है। इससे जहां एक ओर मरीज को इलाज की सुव...