मेरठ, अप्रैल 20 -- मेरठ। ट्रैफिक ड्यूटी में लापरवाही बरतने पर शनिवार को एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने टीएसआई अवधपाल सिंह और मुख्य आरक्षी भरतपाल को लाइन हाजिर कर दिया। दोनों के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिए गए हैं। एसपी यातायात की रिपोर्ट पर दोनों पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की गई। 17 अप्रैल को बिजली बंबा बाईपास स्थित जुर्रानपुर फाटक पर टैंकर पलट गया था। जिसकी वजह से बिजली बंबा पर चार किलोमीटर लंबा जाम लग गया था। टीएसआई अवधपाल सिंह और हेड कांस्टेबल भरतपाल की वहां ड्यूटी थी। लेकिन दोनों जाम खुलवाने के बजाए पेड़ के नीचे आराम फरमा रहे थे। रहागीरों ने इस मामले में एसएसपी से शिकायत की थी। दोनों पुलिसकर्मियों पर अवैध वसूली के भी आरोप बताए थे। एसएसपी ने एसपी यातायात राघवेन्द्र कुमार मिश्रा से जांच कर रिपोर्ट मांगी थी। उनकी रिपोर्ट के आधार पर एसएस...