फरीदाबाद, जुलाई 3 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। अरावली पहाड़ी में वन भूमि से कब्जे हटाने की कार्रवाई के दौरान डयुटी पर न पहुंचना दो अधिकारियों को भारी पड़ गया है। उपायुक्त(डीसी) के आदेश पर सेंट्रल थाना पुलिस ने बुधवार को उपायुक्त कार्यालय के अधीक्षक की शिकायत पर हरियाणा सड़क एवं पुल विकास निगम के उपमहाप्रबंधक और असिस्टेंट रजिस्ट्रार कॉपरेटिव सोसाइटी के अधिकारी के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक, सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर वन विभाग अरावली पहाड़ी में वन क्षेत्र के लिए अधिसूचित जमीन पर बने फार्म हाउस और भवनों को तोड़ने की कार्रवाई में जुटा हुआ है। कब्जों को हटाने की कार्रवाई के लिए उपायुक्त विक्रम सिंह के आदेश पर उनके कार्यालय द्वारा डयुटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किए जा रहे हैं। एक जुलाई को हरियाणा राज्य सड़क एवं पुल विकास निगम के उपमहाप्रबंध...