गौरीगंज, अप्रैल 9 -- अमेठी। संवाददाता संचारी रोगों की रोकथाम के लिए गांवों में साफ सफाई का आदेश दिया गया है। जिसमें कड़ी संख्या में सफाई कर्मी लापरवाही कर रहे हैं। बुधवार को डीपीआरओ ने दो ग्राम पंचायतों का निरीक्षण किया तो चार सफाईकर्मी अनुपस्थित मिले। वहीं वार रूम से ली गई हाजिरी में 36 सफाईकर्मी अनुपस्थित पाए गए। इस पर डीपीआरओ ने इन सभी का अप्रैल माह का वेतन रोकते हुए स्पष्टीकरण तलब किया है। जिले में संचारी रोगों पर नियंत्रण हेतु गांवों की सफाई के लिए रोस्टर के अनुसार टोली बनाकर सफाई करने का आदेश दिया गया है। सफाई कर्मियों की उपस्थिति के लिए जिले में वार रूम स्थापित कर फोन व वीडियो काल के जरिए उपस्थिति की जानकारी ली जा रही है। इसके बाद भी सफाई कर्मी लापरवाही बरत रहे हैं। बुधवार को डीपीआरओ मनोज कुमार त्यागी ने जगदीशपुर ब्लाक की ग्राम पंच...