भागलपुर, अक्टूबर 31 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के सेंट्रल लाइब्रेरी, दो पीजी विभाग व विश्वविद्यालय परिसर स्थित मंदिर में हुई भीषण चोरी को लेकर विश्वविद्यालय के प्रभारी कुलपति ने सख्त नाराजगी जाहिर की है। गुरुवार को विश्वविद्यालय पहुंचे विवि के प्रभारी कुलपति प्रो. बिमलेंदु शेखर झा ने जहां विश्वविद्यालय के अधिकारियों, कॉलेज के प्राचार्यों व विश्वविद्यालय थानाध्यक्ष के साथ आपात बैठक बुलाई। बैठक से गायब रहने वाले व बिना प्रभारी कुलपति से छुट्टी लिये विश्वविद्यालय मुख्यालय से गायब पाए गए विवि के प्रॉक्टर सह पीजी दर्शनशास्त्र विभाग के अध्यक्ष डॉ. एसडी झा का वेतन रोकने का आदेश प्रभारी कुलपति ने दिया। साथ ही कुलपति ने आदेश जारी किया आज के बाद विवि का कोई भी अधिकारी बिना कुलपति के अनुमति न तो मुख्यालय छोड़ेंगे और ...