सहारनपुर, नवम्बर 7 -- जिले में पुलिसकर्मियों की लापरवाही और भ्रष्टाचार के मामलों ने विभाग की छवि पर सवाल खड़े कर दिए हैं। एसएसपी की जांच रिपोर्ट में सामने आया है कि कई पुलिसकर्मी नियमों की अनदेखी, रिश्वतखोरी और ड्यूटी में लापरवाही के दोषी पाए गए हैं। अब तक 36 पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की जा चुकी है, जबकि 68 के खिलाफ जांच जारी है। जिले के 22 थानों, एक साइबर थाना और सौ से अधिक चौकियों में करीब 4,900 पुलिसकर्मी तैनात हैं। इनमें से कई पर आरोप है कि वे विवेचना में लापरवाही बरत रहे हैं या शिकायतकर्ताओं से अभद्रता कर रहे हैं। कोतवाली मंडी में तैनात सब इंस्पेक्टर अमित कुमार पर चरित्र सत्यापन के नाम पर 5 हजार रुपये की रिश्वत लेने का आरोप साबित हुआ, जिसके बाद उन्हें निलंबित कर दिया गया। वहीं सब इंस्पेक्टर मो. जहांगीर पर गुमशुदगी के मामले में लापरवा...