चक्रधरपुर, दिसम्बर 22 -- मनोहरपुर :ड्यूटी में तैनात रेलवे की मैन ट्रैन की चपेट में आने से मौत हो गई। घटना सोमवार सुबह की बताई जा रही है। मृतक रेलकर्मी का नाम मंगला करकेट्टा (58) है। जानकारी के अनुसार सोमवार की सुबह वो थर्ड लाइन पोल संख्या 369/5(ए ) के पास ड्यूटी कर रहा था। इसी दौरान मनोहरपुर की ओर से आ रही ट्रैन ने पीछे से धक्का मार दिया, जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई। घटना से उसके शरीर के चीथड़े उड़ गए। वहीं मामले के बाद पुलिस कार्रवाई में जुट गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...