प्रयागराज, जनवरी 31 -- प्रयागराज, हिन्दुस्तान संवाद। मौनी अमावस्या के दौरान नेहरू पार्क के पास श्रद्धालुओं के वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था में लगे एसआई निखिल कुमार यादव से बस्ती से आए सुरेश सिंह ने बदसलूकी की। पुलिसकर्मी के मुताबिक आरोपित से वाहन को पार्किंग में लगाने के लिए बोला गया तो वह उत्तेजित होकर बहस करने लगा। इस दौरान गालीगलौज पर उतारू होकर हाथापाई करने लगा। अन्य पुलिसकर्मियों ने उसे हिरासत में लेकर धूमनगंज थाने ले गए जहां मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...