गोपालगंज, अक्टूबर 23 -- शहर के तीन फैसिलिटेशन सेंटर पर पोस्टल बैलेट से होगी वोटिंग, तैयारी पूरी पोस्टल बैलेट से मतदान करने वाले कर्मियों को गुरुवार को दी गई ट्रेनिंग गोपालगंज, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के तहत गोपालगंज जिले में चुनाव ड्यूटी में तैनात शिक्षक, पुलिसकर्मी, चालक और अन्य कर्मचारी शुक्रवार से अपना मतदान कर सकेंगे। इन कर्मियों के लिए जिले में तीन फैसिलिटेशन सेंटर बनाए गए हैं। जहां वे पोस्टल बैलेट के माध्यम से वोट डालेंगे। पोस्टल मतदान के लिए फैसिलिटेशन सेंटर सदर प्रखंड के बसडीला स्थित सीबीएसई पब्लिक स्कूल, तुरकहा के एमएम उर्दू हाईस्कूल और थावे के डीएवी प्लस पब्लिक स्कूल में बनाए गए हैं। यह सुविधा केवल उन्हीं कर्मियों के लिए है, जिन्हें चुनाव ड्यूटी के लिए द्वितीय प्रशिक्षण का पत्र जारी किया गया है। जिन कर्म...