देवरिया, अगस्त 4 -- देवरिया, निज संवाददाता। ड्यूटी प्वाइंट से गायब मईल थाने में तैनात दो सिपाहियों को एसपी विक्रांत वीर ने सोमवार को निलंबित कर दिया। साथ ही मामले की जांच सीओ को सौंपी है। इंस्पेक्टर की रिपोर्ट पर एसपी ने यह कार्रवाई की है। मईल थाने में विश्वामित्र प्रसाद व अभिषेक यादव की तैनाती थी। 30 जुलाई को उनकी ड्यूटी थाना क्षेत्र में ही लगी हुई थी। लेकिन वह अपने ड्यूटी प्वाइंट से गायब थे। इंस्पेक्टर की जांच में पुष्टि होने पर इंस्पेक्टर ने थाने में रपट लिखा दिया। रपट लिखे जाने के बाद यह दोनों गैर हाजिर चलने लगे। इंस्पेक्टर ने इसकी रिपोर्ट एसपी को दे दी। जिसके बाद एसपी ने दोनों सिपाहियों को निलंबित कर दिया है। दोनों के निलंबन के बाद पुलिस विभाग में खलबली मच गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्र...