लखीमपुरखीरी, नवम्बर 16 -- पलिया से बिजुआ की ओर जा रहे एक ही बाइक पर सवार होकर जा रहे तीन दोस्तों की हादसे में मौत हो गई। तीनों ही निजी बस यूनियन में ड्राइवर और कंडक्टर की नौकरी कर रहे थे। शनिवार की छुट्टी तीनों ने ली थी। देर रात तीनों ड्यूटी पूरी कर लौट रहे थे। हादसे में जख्मी युवक काफी देर तक सड़क पर पड़े रहे। पुलिस ने उनको बिजुआ सीएचसी पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने दो को मृत घोषित कर दिया। जबकि तीसरे को जिला अस्पताल रेफर किया गया। लखीमपुर ले जाते समय रास्ते में तीसरे युवक की भी मौत हो गई। हादसा पलिया - भीरा रोड पर शुक्रवार की आधी रात हुआ। बताया जाता है कि पलिया में निजी बस के दो ड्राइवर व एक कंडक्टर देर रात अपने घर एक ही बाइक से लौट रहे थे। उनकी बाइक भीरा थाना क्षेत्र के भानपुर के पास पहुंची ही थी कि सामने से आ रही तेज स्पीड कार उनको टक्कर...